/sootr/media/post_banners/04e91746f0bebf9a17bdf8bc09a4741dcc9f832cdcb16853286d1f7dbd23aa7c.jpeg)
जयराम शुक्ला, REWA. रीवा के रहने वाले 20 साल के आदर्श पांडेय ने योगा के पदमवक आसन में रिकॉर्ड स्थापित किया है। इससे वर्ल्ड वाइड ऑफ बुक रिकार्ड में उनका नाम दर्ज किया गया है। आदर्श ने एक मिनट 5 सेकंड तक पदमवक आसन कर के यह रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कराया है। इसके लिए उनके भाई उनका प्रेरणा स्त्रोत बने हैं। बताया जा रहा है कि आदर्श ने अपनी भाई को देखकर योग करना सीखा था। जिसके बाद उन्होंने वर्ल्ड वाइड बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराने के बाद योगा को ही अपना कैरियर बना लिया है।
वर्ल्ड बुक ऑफ़ वाइड में नाम कराया दर्ज
किसी भी काम में लगन और मेहनत सर्वार्थ सिद्ध कराता है और इसी लगन के चलते रीवा के कोठार गांव के रहने वाले आदर्श पांडेय ने वर्ल्ड बुक ऑफ़ वाइड में अपना नाम दर्ज कराया है। आदर्श के नाम वर्ल्ड बुक ऑफ वाइड रिकॉर्ड योगा के पदमवकआसन के लिए दर्ज हुआ है। उन्होंने अपने बड़े भाई से योग सीख कर योग में ऐसा मन लगाया कि वर्ल्ड रिकॉर्ड में उनका नाम दर्ज हो गया। इसके बाद अब उन्होंने योगा को ही अपना कैरियर चुन लिया। आदर्श ने योगा में कठिन योगा आसन पदमवक आसन 1 मिनट 5 सेकंड कर वर्ल्ड वाइड बुक ऑफ रिकॉर्ड बनाया है आदर्श ने अब योगा को ही अपना कैरियर चुन लिया है और दूसरो को भी योगा सीखा रहे।
आदर्श का योगा के प्रति बढ़ा रुझान
आदर्श बताते है कि उन्होंने शुरू में बड़े भाई से योग सीखा था लेकिन धीरे धीरे योगा के प्रति रुझान बढ गया क्योंकि योग से शरीर संतुलित रहता है और कोई बीमारी भी नहीं होती इसीलिए आदर्श रीवा के अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय से योगा में एमए की पढ़ाई भी करने लगे।
खेलो इंडिया के माध्यम से देश के लिए योग रिकॉर्ड बनाना सपना
आदर्श बताते है की उन्होंने दो माह पहले रिकॉर्ड के लिए अप्लाई किया था लेकिन वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड बनने के बाद फीस जमा करने के लिए उनके पास रूपए नहीं थे कुछ पैसे घर से और कुछ परिचितों से लेकर फीस जमा की जिसके बाद रिकॉर्ड प्राप्त हुआ अब उनका सपना है की खेलो इंडिया के माध्यम से देश के लिऐ वह योग में रिकॉर्ड बनाए।